शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय, मटक माजरी, इंद्री में एनएसएस की तीनों इकाइयों द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के  चौथे दिन की शुरूआत

इंद्री 2 मार्च (निर्मल संधु )शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय, मटक माजरी, इंद्री में एनएसएस की तीनों इकाइयों द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के  चौथे दिन की शुरूआत स्वयंसेवकों  द्वारा योग से की गई। उसके पश्चात स्वयंसेवकों  ने नाश्ता किया एवं राष्ट्रीय सेवा योजना गीत गाकर आगे कार्यक्रम की शुरुआत की। स्क्वाड्रन लीडर सोनिया शर्मा (भारतीय वायु सेना अधिकारी), एवम प्रशासनिक अधिकारी सैनिक स्कूल कुंजपुरा ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। एनएसएस प्रभारी प्रोफेसर वंदना सैनी, प्रोफेसर डिंपल ,प्रोफेसर बाल ऋषि एवं  प्रोफेसर पूजा, प्रोफेसर  सविता ने स्क्वाड्रन लीडर सोनिया शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

 

नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास एवं सौन्दर्यकरण भारत की बहुत बड़ी उपलब्धि – बंतो कटारिया

 

उसके पश्चात प्रोफेसर सविता ने स्क्वाड्रन लीडर सोनिया शर्मा के जीवन एवम उपलब्धियों के बारे में बताया और उनको विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए आमंत्रित किया। स्क्वाड्रन लीडर सोनिया शर्मा ने अपने जीवन में हुए  अनुभवों के बारे में  बताया। उन्होंने बताया कि निरंतर प्रयासों से ही सफलता हासिल हो सकती है और हमें अपना लक्ष्य स्वयं ही निर्धारित करना चाहिए। उन्होंने बताया कि स्त्री समाज में सबसे बड़ी ताकत होती है। एनएसएस प्रभारी प्रोफेसर डिंपल, प्रोफेसर वंदना सैनी एवं प्रोफेसर बाल ऋषि ने श्रीमती सोनिया शर्मा को पौधा देकर सम्मानित किया। उसके पश्चात एनएसएस प्रभारी प्रोफेसर डिंपल ने एनएसएस टीम की तरफ से स्क्वाड्रन लीडर सोनिया शर्मा  का आभार व्यक्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर विकास अत्री ने स्क्वाड्रन लीडर सोनिया शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।उसके पश्चात आज के दूसरे मुख्य वक्ता श्री रणवीर सिंह (अर्थशास्त्र विभाग) को एनएसएस  प्रभारी प्रोफेसर वंदना सैनी, प्रोफेसर डिंपल एवं प्रोफेसर बाल ऋषि ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

 

सेवानिवृत कर्मचारी संगठन 21 फरवरी को बैठक कर समस्याओं पर विचार करेगा

 

डॉ रणवीर सिंह ने विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता के बारे में जानकारी दी और छात्रों को निवेश एवं बचत के बारे में बताया। उसके पश्चात एनएसएस प्रभारी प्रोफेसर वंदना सैनी ने प्रोफेसर रणवीर सिंह का आभार प्रकट किया। विद्यार्थियों ने दोपहर का भोजन ग्रहण किया। उसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा नारा लेखन एवं पोस्टर मेकिंग  गतिविधियों में हिस्सा लिया गया।महाविद्यालय प्राचार्य डॉ विकास अत्री ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि गांव गांव जाकर लोगों में साक्षर अभियान से जागरूकता फैलाई जाए एवं स्वयंसेवको को शुभकामना देते हुए रैली के लिए रवाना किया। उसके पश्चात महाविद्यालय से गांव इंदरगढ़ की ओर रैली निकालकर लोगों को  साक्षरता अभियान के बारे में जागरूक किया। विद्यार्थियों ने गांव के लोगों के सामने नुक्कड़ नाटक प्रकट किए। प्रथम नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों ने गांव के लोगों को श्री नरेंद्र मोदी जी की योजनाओं के बारे में एवं द्वितीय नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्लास्टिक बैग न इस्तमाल करने के लिए प्रेरित किया।

 

केन्द्र व प्रदेश सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विशेष कदम उठा रही है-विधायक रामकुमार कश्यप

 

साथ ही लोगों को भ्रष्टाचार के बारे में बताया। उसके पश्चात् विद्यार्थियों ने रात्रि का भोजन प्राप्त किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर विकास अत्री ने शिविर के चौथे दिन के सफल संचालन के लिए एनएसएस प्रभारी प्रोफेसर डिंपल, प्रोफेसर वंदना सैनी तथा प्रोफेसर बाल ऋषि को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!