बराड़ा (जयबीर राणा थंबड)
हरियाणा विधानसभा में पेश बजट के अध्ययन व समीक्षा के लिए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने विधायकों की आठ कमेटियों का गठन किया है। इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यह कमेटियां विभागों को आवंटित बजट का अध्ययन करेंगी और अपनी रिपोर्ट सोमवार को बजट सत्र में पेश करेंगी। कमेटियों की सिफारिश पर मुख्यमंत्री आवंटित बजट में संशोधन कर सकते हैं।
जिसमें कांग्रेस विधायक वरुण चौधरी को पीडब्ल्यूडी (भवन एवं सड़कें), परिवहन, नागर विमानन, पब्लिक रिलेशन, प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी, उर्जा, उद्योग एवं वाणिज्य, एमएसएमई, सिंचाई एवं जल संसाधन से जुड़ी आधारभूत संरचना विकास की कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है।अध्यक्ष मुलाना से कांग्रेस विधायक वरुण चौधरी को बनाया है। कमेटी में विधायक सुभाष सुधा, प्रदीप चौधरी, नरेंद्र गुप्ता, राम कुमार कश्यप, नीरज शर्मा, रेणू बाला, राम करण काला व बलराज कुंडू को सदस्यों के रूप में शामिल किया है।
इससे पहले भी विधायक वरुण चौधरी को लगातार दो बार हरियाणा विधानसभा की लोक लेखा समिति का सभापति बनाया गया और उन्हें विधानसभा में जनहित के मुद्दों को उठाने पर सर्वश्रेष्ठ विधायक भी चुना गया था।
विधायक ने इस उपलब्धि पर मुलाना विधानसभा क्षेत्र की जनता का आभार जताया और विधानसभा में हमेशा जनता के सहयोग से उनकी आवाज़ बुलंद करने की बात कही।