करनाल विजय कांबोज।। नेहरू युवा केंद्र करनाल, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा जिला करनाल मे जिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा संसद उत्सव 2023-24 का ऑनलाइन आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का विषय वस्तु- थीम “देश के परिवर्तन हेतु सशक्त एवं सक्रिय युवा आवाज” में 3 विषय “1. भविष्य को सशक्त बनाना, 2. आत्मनिर्भर से विकसित भारत की ओर व 3. भारत को वैश्विक लीडर बनाना” था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर असन्ध से माननीय विधायक शमशेर गोगी ने ऑनलाइन जुड़कर सभी युवा प्रतिभागियों को अपने आशीर्वचनों से अभिभूत किया। इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडली में डा. अनुराधा नागिया, प्रोफेसर डा. दीप्ति शर्मा प्रोफेसर, सुश्री योगिता शर्मा, उद्यमी, प्रदीप कुमार सामाजिक कार्यकर्ता और मेहर सिंह वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में करनाल के अतिरिक्त पानीपत एवं कुरूक्षेत्र के भी युवा प्रतिभागियों नई भाग लिया। युवा संसद में ज़िला करनाल से सिमरन ने प्रथम तथा सौरव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ज़िला पानीपत से ऋतिक ने प्रथम तथा कनिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा ज़िला कुरुक्षेत्र से हिमानी ने प्रथम तथा संध्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिला युवा अधिकारी रेनू सिलग ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर भाग लेने का आ अवसर मिला है। राज्य स्तर पर चयनित तीन युवाओं को संसद भवन, नई दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा। राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय स्थान हासिल करने वाले विजेताओ को क्रमशः दो लाख ,डेढ़ लाख ,एक लाख की राशि प्रदान की जाएगी वहीं पचास हज़ार के दो सांत्वना पुरस्कार दिये जाएँगे।