राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा इन्द्री में 26 को करेगे एक विशाल जनसभा-भाजपा प्रत्याशी

इन्द्री में करोड़ों रूपयों से विकास कार्यो को करवाया गया-कश्यप

इन्द्री विजय काम्बोज
इन्द्री से भाजपा प्रत्याशी रामकुमार कश्यप ने कहा कि भाजपा ने जो पिछले दस सालों में प्रदेश में विकास कार्यो को किया है उन कार्यो के बल पर तीसरी बार भी प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि नायब सिंह सैनी दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंंत्री बनेगें ओर हरियाणा में विकास कार्यो में तेजी आएगी। इन्द्री से भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक रामकुमार कश्यप ने आज अपने चुनावी प्रचार के चलते इन्द्री विधानसभा के फाजिलपुर, मुरादगढ़, इन्द्रगढ़, बटेडी, सांतड़ी, कैहरबा, जैनपुर साधान, छापर, खानपुर व मटकमाजरी गांवों का दौरा वोट की अपील की। इन गांवों में पहुंचनें पर पूर्व विधायक का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। उनको पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। गांव मुरादगढ़ में गांववासियों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक कश्यप ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एंव केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल की कल कुंजपुरा में की गई जनसभा के बाद भाजपा कार्यकत्र्ताओं में जोश का संचार हुआ है ओर उसके बाद भाजपा का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। प्रदेश के लोगों ने भाजपा को तीसरी बार लाने की ठान ली है ओर वो विरोधियों के झूठे घोषणा पत्रों में नहीं आने वाले है। कश्यप ने कहा कि  अपने कार्यकाल के दौरान इन्द्री मे करोड़ों रूपयों से विकास के कार्य करवाएं गए। कोरोना काल के चलते विकास कार्यो मे कुछ कमी आई थी लेकिन इसके बाद तेजी से विकास कार्यो का किया गया। उन्होंने बताया कि हर एक गांव में करोड़ों रूपयों की सरकारी ग्रांट दी गई जिनसे विकास के काम हुए। कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में बिजली कुछ ही घंटे मिला करती थी ओर बिजली बोडऱ् भी घाटे में बताया जाता रहा है लेकिन भाजपा की सरकार बनने पर दिन में18-18 घंटे बिजली दी गई ओर आज बिजली बोडऱ् मुनाफे में चल रहा है। कई गांवों में बिजली बोडऱ् द्वारा ई-लाईब्ररियां बनाई गई है जिनके माध्यम से गांव के लडक़े लड़कियां शिक्षा पाकर लाभ उठा रहे है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार प्रदेश में महिलाओं के लिए त्यौहारों पर फ्री बस यात्रा शुरू की गई, तीर्थ स्थानों के लिए बस सुविधा आंरभ की गई तथा हैप्पी काडऱ् के माध्यम से बुजुर्गो को फ्री बस सुविधा इत्यादि ऐसी अनेकों योजनाओं को चलाया गया जिनका फायदा प्रदेश की जनता को मिल रहा है। तीसरी बार सरकार बनने पर अनेकों विकासकारी योजनाओं को लागू किया जाएगा। कश्यप ने कहा कि हल्के की जनता उनको अपना विश्वास व समर्थन देते हुए दूसरी बार विधायक बनाने जा रही है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर विकास कार्यो के बल पर हरियाणा फिर से नंबर वन पर होगा। इस मौके पर सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित गांववासियों ने भाजपा प्रत्याशी को जीत का भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!