बराड़ा में मुलाना से आम आदमी के प्रत्याशी गुरतेज सिंह के चुनावी कार्यालय का किया उद्घाटन
बराड़ा जयबीर राणा।।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एंव पूर्व सांसद सुशील गुप्ता ने बुधवार को हलका मुलाना से आप प्रत्याशी गुरतेज सिंह के चुनावी कार्यालय का बराड़ा में उद्घाटन किया। इस अवसर पर सुशील गुप्ता ने कहा कि यह चुनाव नहीं बल्कि आजादी की दूसरी लड़ाई है। जिस प्रकार आजादी की लड़ाई गौरों के खिलाफ लड़ी गई और यह लड़ाई चोरों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि झाड़ू जहां घर की, मोहल्ले की और गली की सफाई करती है वहीं झाड़ू दिमाग की भी सफाई करती है। इसलिए यदि आप भ्रष्टाचार, महगाई और बेरोजगारी से निजात चाहते हैं तो झाड़ू के निशान पर मतदान करें। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आप की केजरीवाल सरकार ने बेहतरीन स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाएं मुहैया कराई हैं, युवाओं को बिना खर्ची पर्ची के रोजगार दिए हैं। हरियाणा में भी यह सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इस अवसर पर प्रत्याशी गुरतेज सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देती है, वह खुद भी एक खिलाड़ी हैं।