करनाल विजय कांबोज।। जिला पुलिस करनाल के थाना तरावड़ी की टीम द्वारा मामूली कहासुनी में हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। थाना प्रबंधक निरीक्षक राजपाल के नेतृत्व में टीम द्वारा आज दिनांक 29 अगस्त 2025 को आरोपी.. **1. इमरान पुत्र अमरजीत, 2. शुभम पुत्र कर्ण सिंह व 3. प्रिंस पुत्र टारी निवासी गांव सौकडा, करनाल को काबू किया गया।* इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ दिनांक 29.08.2025 मुकदमा नंबर 313 की धारा 103(1),190,190(3) भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत थाना तरावड़ी में मामला दर्ज किया गया।
इस संबंध में थाना प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ कि कल दिनांक 28 अगस्त 2025 की शाम को रोहित पुत्र कृष्ण गांव सौकड़ा में अपनी मौसी के घर गया हुआ था जोकि रात को रोहित व उसके मौसी के लड़कों के साथ सौकड़ा से सोहलो जाने वाली सड़क पर नजदीक रजवाहा पर घूमने गए हुए थे। तभी आपसी बातचीत के दौरान वहा पर इमरान पुत्र अमरजीत अपने दोस्त के साथ वहा पर आ गया। इसी दौरान दोनों में मामूली कहासुनी हुई तभी इमरान ने अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया और लाठी डंडों से रोहित के सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसको इलाज के दौरान डॉक्टरों में मृत घोषित कर दिया। इस मामले में आज तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिसे कल माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश किया जाएगा व मामले मे अग्रिम अनुसंधान जारी है।
Post Views: 136









