बराड़ा 20 फरवरी (जयबीर राणा थंबड)
श्री गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में उपमंडल के गांव डेरा सलीमपुर में आज एक रक्तदान शिविर का आयोजन कर 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। स्थानीय श्री गुरु रविदास मंदिर में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन समाजसेवी एवं पूर्व पुलिस अधिकारी शीशपाल ने करते हुए अपने संबोधन में बताया कि मानवीय रक्त का कोई भी विकल्प उपलब्ध न होने से रक्तदान वस्तुतः जीवनदान है। इसके अतिरिक्त रक्तदान करके रक्तदानी कमजोरी अनुभव न करके एक नई ऊर्जा एवं स्फूर्ति के संचार का अनुभव करता है ।कोई भी 60 वर्ष से कम आयु का स्वस्थ व्यक्ति प्रत्येक 3 माह के अंतराल पर रक्तदान कर भगीरथ प्रयास में अपना योगदान दे सकता है। रक्तदानियों एवं अयोजको को साधुवाद देते हुए मंदिर प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों के साथ मुख्य अतिथि शीशपाल ने सभी रक्तदानियों को बैज लगाकर उनका उत्साह वर्धन किया । युवा समाजसेवी रूपचंद ने युवा रक्तदानियों एवं मातृशक्ति के सहयोग की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उनका धन्यवाद किया तथा ग्रामीण अंचल में ऐसे सामाजिक सरोकारों को भविष्य में भी जारी रखने की आशा जताई। रक्तदान शिविर के सफल संचालन में सौरन कुमार, सुभाष चन्द, नंबरदार मायाराम, बाली राम, हरि चन्द, हरबंस, लालचंद, अविनाश, नवजीत, जोनी, शिवी, संजू, मेघ, उदय, आर्यन आदि स्वयं सेवको की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही ।