इंद्री, 7 अक्टूबर ( विजय कांबोज ) एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी सुरेंद्र पाल ने बताया कि 8 अक्टूबर को विधानसभा आम चुनाव 2024 की मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो जायेगी, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। चुनाव आयोग की हिदायत अनुसार सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ-साथ मतगणना केंद्र के बाहर ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। मतगणना केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है। मतगणना केंद्र में ड्यूटी पास के बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि इंद्री विधानसभा क्षेत्र में कुल 220 बूथ बनाए गए थे, जिनकी गणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं। इनके अलावा एक टेबल एआरओ की लगाई गई है। पहले राउंड का परिणाम क्लियर होने के बाद ही दूसरे राऊंड के लिए मशीन टेबल पर लाई जाएंगी। मतगणना के पूरे कार्य की वीडियोग्राफी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इंद्री विधानसभा के लिए मतगणना एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में की जायेगी। काउंटिंग हॉल में केवल अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश करेगा। अनाधिकृत व्यक्ति को किसी भी सूरत में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अधिकृत व्यक्ति के पास उसका पहचान पत्र होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना प्रक्रिया की निगरानी के लिए मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है।
रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांति पूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए आयोग की हिदायतों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि काउंटिंग टीमों में काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग असिस्टेंट और माइक्रो ऑब्जर्वर शामिल हैं। इसके अलावा सहायक स्टाफ की भी ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक राउंड का परिणाम बोर्ड पर अंकित किया जाएगा। एजेंट के साथ-साथ किसी भी कर्मचारी को मतगणना हॉल में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे अपनी ड्यूटी का ईमानदारी व निष्ठा से निर्वहन करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मतगणना का कार्य सुबह 8 बजे शुरू हो जाएगा। सभी अधिकारी व कर्मचारी निर्धारित किए गए समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें।