लाडवा, 12 मार्च(नरेश गर्ग): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिलाध्यक्ष हरप्रीत सिंह चीमा ने कहा कि प्रदेश में किसान से लेकर नौजवान तक हर कोई सरकार से परेशान है इस सरकार ने लोगों वादे बहुत किए थे लेकिन विकास के नाम पर सिर्फ झूठी घोषणा कर जनता को गुमराह किया इस बार चुनाव में प्रदेश की जनता भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएंगे लोकसभा चुनाव में इंडियन गठबंधन की बड़ी जीत होगी
पूर्व जिलाध्यक्ष हरप्रीत सिंह चीमा घर-घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस अभियान के तहत लोगों को कांग्रेस की घोषणा पत्र से अवगत करवाने के बाद अपने कार्यालय पर बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज भी बीजेपी का वजूद खिसक चुका है लोगों ने परिवर्तन का मन बना लिया है लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी सभी 10 की 10 सीटों पर जीत कर इंडियन गठबंधन की झोली में डालेगी। इसी प्रकार आने वाले विधानसभा चुनाव में भी हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अगुवाई में कांग्रेस की सरकार बनेगी और सरकार बनते ही पहले कलम से कांग्रेस की सभी घोषणाओं को लागू किया जाएगा उन्होंने कहा कि हरियाणा में वर्तमान सरकार को लगभग दस साल पूरे होने वाले हैं इन दस सालों को भाजपा सरकार से किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी युवा सभी दुखी हो चुके हैं रोजगार देने के नाम पर सरकार युवाओं को गुमराह कर रही है 5 साल इक_े रहने के बावजूद जेजीपी भाजपा गठबंधन आज अलग-अलग होने का ड्रामा कर रहे हैं और पुराने कारतूसों को दोबारा चलाने की कोशिश कर रहे हैं युवाओं में सरकार के प्रति भारी रोष है।