किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध करवाए सरकार :- विधायक पूजा
बराडा (जयबीर राणा थंबड)
किसान खाद के लिए भटकने को मजबूर हैं।खाद-बीज की दुकानों पर खाद नहीं मिल पा रहा है। किसान कई-कई दिनों से लंबी-लंबी कतारों में खाद के लिए इंतजार कर रहे हैं। सवेरे से शाम तक कतारों में इंतजार करने के बावजूद किसानों को खाली हाथ वापिस लौटना पड़ रहा है।जिससे किसान परेशान हैं। किसानों की इस समस्या पर सरकार और अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे है। यह बात मुलाना विधायक पूजा ने बराड़ा व साहा कांग्रेस कार्यालय में सप्ताहिक बैठक के दौरान कही।
विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों को फ़सल के हर सीज़न में खाद के लिए दर – दर भटकने के साथ लाठियां खानी पड़ती है। किल्लत इतनी ज्यादा है कि हमेशा की तरह एक बार फिर पुलिस की निगरानी में खाद बांटनी पड़ रही है। सरकार की कार गुजारी के चलते कालाबाजारी अपने चरम पर है और किसानों ब्लैक में खाद बेची जा रही है। भाजपा सरकार हर बार जानबुझकर खाद का संकट पैदा करती है। 10 से 15 दिन ही और किसान को इस सीजन में खाद की जरूरत है समय बीतने के बाद खाद मिलने का किसान को क्या फायदा होगा।
उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में आज किसान यूरिया और डीएपी के लिए किसान मारे-मारे फिर रहे हैं।हमेशा की तरह सरकार खाद उपलब्ध करवाने में नाकाम साबित हुई है। प्रदेश और केंद्र दोनों जगह डबल इंजन की बीजेपी की सरकार होने के बावजूद अब तक केंद्र से हरियाणा के हिस्से की आधी खाद ही मिल पाई है। करीब 50 फ़ीसदी खाद आना अभी भी बाकी है।डबल इंजन की सरकार मिलकर किसानों को परेशान करने में लगी है।
विधायक ने कहा कि खाद मिलने में देरी के चलते किसानों को उत्पादन में घाटे का डर भी सताने लगा है।इस समस्या का उचित समाधान निकालने की बजाए, सरकार नई मुसीबत खड़ी करने जा रही है। सरकार का कहना है कि अब खाद भी पोर्टल पर मिलेगा। उन्होंने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस सरकार ने प्रदेश की जनता को पोर्टल में उलझाकर रखा है। किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा,आम गरीब परिवार को परिवार पहचान पत्र जैसे पोर्टलों के झंझटों में फंसा दिया है। जिससे हर वर्ग परेशान है।
विधायक ने कहा कि सरकार के किसान हितैषी होने का दावा करती है परंतु जमीनी हकीकत से सरकार अनजान है। गंभीर खाद संकट को लेकर किसानों की पुकार सरकार नहीं सुन रही और एक ही राग अलाप रही है कि खाद संकट नहीं है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार किसानों की खाद की मांग जल्द पूरी करे ताकि किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।