भाजपा प्रत्याशी कल भरेगें अपना नांमाकन, रोड़ शो निकाला जाएगा
इन्द्री विजय कांबोज।।
भाजपा प्रत्याशी रामकुमार कश्यप ने आज इन्द्री के बूटाखेड़ी, पंजोखरा, शेखपुरा व गुमटों सहित कई अन्य गांवों का चुनावी दौरा किया ओर गांववासियों को मंगलवार को होने वाले नोमिनेशन कार्यक्रम का न्यौता भी दिया। गांवों में पहुंचनें पर विधायक कश्यप का गांववासियों द्वारा फूलमालाएं ड़ालकर जोरदार स्वागत किया गया। इन कार्यक्रमों के दौरान काफी संख्या में गांववासी मौजूद रहे। गांव शेखपुरा में गांववासियों को संबोधित करते हुए विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने दूसरी बार उन पर भरोसा करते हुए पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने कहा कि मैनें अपने कार्यकाल के दौरान अनेकों विकास कार्यो को किया है ओर भाजपा विकास के मुद्दे व अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं की बदौलत तीसरी बार भी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार बनाने का काम करेगी। उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि पिछले कार्यकाल के दौरान कोरोना महामारी के कारण दो साल कोई भी विकास कार्य नहीं हो सके लेकिन उसके बाद विकास कार्यो को फिर से शुरू किया गया है।
इसी प्रकार लगभग दो माह चुनावों की घोषणा पहले हो जाने से मुख्यमंत्री सैनी द्वारा की गई कई घोषनाओं को लागू नहीं किया जा सका है लेकिन तीसरी बार सरकार बनने पर सभी घोषनाओं को लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने शासनकाल के दौरान आयुष्मान योजना, किसानों को आर्थिक मदद देना, उज्जवला योजना, चिरायु योजना, पैंशन सहित अनेकों योजनाओं को लागू किया जिसका लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि वो कल को अपना नांमाकन पत्र भरने जा रहे है। इस मौके पर कई बड़े नेता भी मौजूद रहेगें। उन्होंने बताया कि सुबह दस बजे बजाज पैलेस पर एक मींटिग होगी इसके बाद रोड़ शो के माध्यम से एसड़ीएम कार्यालय में जाकर नांमाकन भरा जाएगा। रामकुमार कश्यप ने गांववासियों से तीसरी बार प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने व दूसरी बार उनको विधायक बनाने की अपील की ओर भरोसा दिलाया कि विधायक बनने के बाद सभी रूके कामों को पूरा किया जाएगा। इस मौके पर इन्द्री मंड़लाध्यक्ष अमनदीप विर्क, रघुबीर बतान, महिन्द्र पंजोखरा, नरेन्द्र, भरत कांबोज, ईलम ङ्क्षसंह कांबोज, राजपाल, श्याम लाल कश्यप सहित कई अन्य मौजूद रहे।
विधायक को लडडू से तोला गया
उपमंड़ल के गांव शेखपुरा में आज विधायक रामकुमार कश्यप को किसान मोर्चा के महामंत्री नरेन्द्र रोड़ ने अपने आवास पर लडड़्ूओं से तोला। इस मौके पर पूर्व विधायक कश्यप को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में गांववासी मौजूद रहे। गांववासियों ने विधायक के समर्थन में नारेबाजी कर जीत का भरोसा दिलाया।