अच्छे दिन तो अब आऐगें जब बीजेपी देश से चलती होगी-पूर्व विधायक राकेश कांबोज
इन्द्री विजय कांबोज।।
इन्द्री के पूर्व विधायक राकेश कांबोज ने गांव समौरा में चुनावी प्रचार के दौरान कहा कि बीजेपी पहले अच्छे दिन लाने की बात कहती थी लेकिन अच्छे दिन तो अब आऐगें जब बीजेपी देश से चलती होगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने दस साल के कार्यकाल में केवल वायदों के अतिरिक्त कुछ नहीं किया। राकेश कांबोज आज इन्द्री हल्के के दर्जनों गांवों का दौरा कर करनाल से लोकसभा प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा के पक्ष में वोट की अपील कर रहे थे। इसी कड़ी में गांव समौरा व कमालपुर रोड़ान में पहुंचनें पर पूर्व विधायक राकेश कांबोज का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बीजेपी कांग्रेस पर आरोप लगा रही है कि कांग्रेस ने 70 साल के कार्यकाल में कुछ भी विकास नहीं किया। कांबोज ने कहा कि जब देश आजाद हुआ था तो उस समय देश में सडक़े, बिजली, पानी,रेल सेवा इत्यादि अनेकों ऐसी सुविधाएं नहीं थी लेकिन कांग्रेस के आते ही देश में सडक़ों का जाल बिछाया गया, घर घर तक बिजली पानी की सुविधा दी गई, रेल लाईनें बिछाई गई, शिक्षा के लिए स्कूल व कालेज खोले गए ओर बिजली पैदा करने वाले कारखाने व अन्य उधोग धंधे लगाए। ये सब कांग्रेस के शासन काल की ही देन है।
कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान ही संविधान सभा का चेयरमैन बाबा साहिब भीम राव अंबेडक़र जी को बनाया गया। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि आपके खातों में 15-15 लाख रूपए आऐगें, काला धन वापिस लाया जाएगा ओर ना जाने कितने लुभावनें वायदे किए लेकिन उनमें से एक भी वायदा पूरा नहीं किया। इसी प्रकार बीजेपी ने अपने साढ़े नौ साल के कार्यकाल में हरियाणा में भी कोई विकास कार्य नहीं किए। इन साढ़े नौ सालों में कर्मचारियों, आंगनवाड़ी वर्करों, किसानों व अन्य वर्गो पर लाठियां भांजने के सिवाए कुछ नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले हम सबको आपस में लड़ाकर भाईचारे को खत्म करना चाहते है। मेरी आप से अपील है कि अब की बार करनाल लोकसभा से कांग्रेसी प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा को वोट देकर कामयाब बनाएं। आने वाले विधानसभा चुनावों के बाद भूपेन्द्र हुड़ा प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेगें ओर फिर से आप सब लोगों के काम होगें। इस मौके पर अशोक कुमार, रतन सिंह कलरी, धनपत मोर, जसमेर सिंह सरपंच, काका ब्याना, बिटू, नवदीप, खुशनसीब सिंह, बलजीत चंदेल सहित काफी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।