बलबीर सिंह बीड भादसों को करनाल जिला का अध्यक्ष व कृष्ण लाल को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया

26

इन्द्री विजय कांबोज।।

राजीव गांधी पंचायती राज संगठन हरियाणा के नेतृत्व में करनाल जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन बसन्त विहार में किया गया । इस बैठक में संगठन के हरियाणा प्रभारी तृप्ता ठाकुर एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ० सुनील पंवार ने शिरकत की । इस बैठक में पिछले 3 महीने में किए गए कार्यों और आगामी 3 महीनो में किए जाने वाले कार्यों पर चर्चा की गई । इस बैठक में बलबीर सिंह निवासी बीड भादसों को करनाल जिला का अध्यक्ष व कृष्ण लाल को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया । इस बैठक में पंचायती राज के चुने हुए जनप्रतिनिधियों को संगठन व पार्टी के साथ जोड़ने बारे विस्तार से चर्चा की गई । इस मौके पर डॉ० संजय कुमार, डॉ० विजेंद्र नरवाल, शक्ति सरपंच, कुलदीप चौहान, प्रशांत अरोड़ा आदि मौजूद रहे ।