इन्द्री विजय कांबोज।। एसडीएम अशोक कुमार ने कहा कि इंद्री खंड में बारिश और ओलावृष्टि की वजह से जिन गांवों में किसानों की फसल खराब हुई है। उन किसानों को राहत देने के लिए प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए बिना समय गंवाए फसल के नुकसान की भरपाई के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया गया हैं। उन्होंने किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि जिन भी किसान की फसलों का नुकसान हुआ हैं वे जल्द से जल्द पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाए ताकि फसल में हुए नुकसान की समीक्षा कर उसकी क्षतिपूर्ति की जा सके।
एसडीएम अशोक कुमार ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी फसलों के नुकसान की क्षतिपूर्ति की भरपाई के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा दें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं पटवारी की गठित टीमों को निर्देश दिए कि वह जल्द से जल्द ओलावृष्टि व बेमौसमी बरसात के कारण किसानों की फसलों में हुए नुकसान का आकलन कर उसकी रिपोर्ट जल्द तैयार करें ताकि किसानों को जल्द से जल्द उनकी फसलों में हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति की भरपाई की जा सके।