प्रभात फेरी मे महर्षि वाल्मीकि जी का गुणगान

76

पिहोवा,25सितंबर (यज्ञदत्त शास्त्री)
महर्षि वाल्मीकि जयंती के पावन अवसर पर वीरवार को प्रभातफेरीयों शिवचरण लोहाट के निवास स्थान पहुंची जहां पुष्प वर्षा से प्रभात फेरी का परिवार ने श्रद्धापूर्वक स्वागत किया। प्रभातफेरी में शामिल भजन गायकों ने भगवान वाल्मीकि जी के मधुर भजनों से समां बांध दिया। भजन मंडली के द्वारा माता सीता व लव कुश से जुड़े किस्सों का सुंदर वर्णन किया गया।महर्षि वाल्मीकि का शिक्षा पर जोर था। उन्होंने लव कुश को शिक्षा दी, जिसके बाद दोनों दुनिया के सबसे शक्तिशाली और वीर बने
यह धार्मिक आयोजन 7 अक्टूबर को भव्य समापन शोभायात्रा के साथ संपन्न होगा। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगी और समाज में एकता व सद्भाव का संदेश देगी।

इस अवसर पर शिव चरण, अमरीश सहोता, अंकुर चंडालिया, अमन लोहट, राहुल,सुमित चंडालिया,वंशु सहोता, समीर, मीना, सरोज, बबली, संतोष और राज रानी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजन में क्षेत्रीय जनता ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और वाल्मीकि जी के आदर्शों को स्मरण करते हुए सामाजिक एकता की मिसाल पेश की।