इन्द्री विजय कांबोज।। पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गाड़ी बीरबल में कार्यरत प्रधानाचार्य बीर सिंह राणा के शिक्षा विभाग में 30 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में पर्यावरण संरक्षण अभियान चलाया गया इस अभियान में पूर्व जिला उपायुक्त एवं पूर्व निदेशक उचत्तर शिक्षा विभाग बलबीर सिंह मलिक एवं पूर्व जिला पंचायत विकास अधिकारी महेंद्र सिंह तंवर, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि राजेश मंढान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रातः कालीन सभा में पूर्व जिला उपयुक्त ने छात्रों को पानी बचाने, पेड़ लगाने और पॉलिथीन मुक्त भारत बनाने के अभियान के बारे में विस्तार से बताया प्रातः कालीन सभा के बाद छात्र-छात्राओं ने विद्यालय प्रांगण एवम गांव गढ़ी बीरबल में स्वच्छता अभियान चला कर विद्यालय प्रांगण एवम गांव की सफाई की इसके उपरांत सभी छात्र स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के नारे लगाते हुए गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए रैली निकाली और ग्राम वासियों को पर्यावरण संरक्षण अभियान के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर पी टी आई बृज भूषण ने बताया प्रधानाचार्य बीर सिंह राणा ने 17 फरवरी 1994 के दिन ही शिक्षा विभाग में राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल मटिंडु सोनीपत में इतिहास प्राध्यापक के रूप में कार्यभार संभाला था और उनका 30 वर्ष का कार्यकाल बहुत बेहतरीन रहा।
इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि राजेश मंढान और एस एम सी प्रधान सुशील कुमार ने बताया प्रिंसिपल बीर सिंह राणा के कार्यकाल में ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गढ़ी बीरबल का चयन पी एम श्री विद्यालय के रूप में हुआ। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य ने बाहर से आए सभी अतिथियों, ग्राम वासियों, एस एम सी सदस्यों और स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद किया और उन्होंने पर्यावरण संरक्षण अभियान ट्रिपल पी पानी बचाओ, पेड़ लगाओ, पॉलिथीन मुक्त भारत के बारे में जानकारी देते हुए बताया की इस अभियान का शुभारंभ गढ़ी बीरबल से किया गया है परंतु यह अभियान पूरे जिला करनाल और हरियाणा में चलाया जाएगा ताकि पर्यावरण संरक्षण की इस मुहिम को बल मिल सके। इस अवसर पर मुख्य अध्यापक मंदिर खेड़ा, प्राध्यापक अरुण कुमार, धर्मवीर, प्राध्यापक संजय, शमशेर, श्याम लाल, शिवदत, देवी शरण, मनीष, सुभाष, सुदेश, जसबीर, नरेश, इंद्रवेश, संदीप, पूजा, सचिन, मीनाक्षी, मीना, बबीता, पूनम, जसराज, वेदपाल, विनोद, रंजीत, करमसिंह, कंप्यूटर टीचर देव कश्यप, अमरजीत, राजेश, अनीत , अनिल, राहुल, रमन, बृज भूषण सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने प्रधानाचार्य बीर सिंह राणा को शिक्षा विभाग में 30 वर्ष पूरे करने की बधाई दी।