बराड़ा,(अशोक राणा मुलाना)
लाला लाजपत राय वरिष्ठ नागरिक सभा बराड़ा के प्रधान सेठ संतोष गोयल द्वारा ठंडे जलजीरे, मीठे पानी व गरम छोलों की छबील लगाई गई। इस मौके पर संतोष गोयल, सुमित गोयल ने दिनभर सड़क से गुजरने वाले वाहनों और राहगीरों को रोककर ठंडे जलजीरा, मीठा पानी व गरम छोलों को राहगीरों को वितरित किया। छबील को सुबह से प्रारंभ कर दिया गया। संतोष गोयल ने कहा कि भीषण गर्मी में प्यास से व्याकुल सड़क पर जाने वाले राहगीरों को पानी पिलाकर उनकी प्यास बुझाकर उन्हें नया जीवन देने के समान है। उन्होंने बताया कि पिछले कईं दशकों से ग्रामीण क्षेत्र में महिलाएं चौपालों व बैठकों में मिट्टी के नए घड़ों में पानी भरकर रखती थी, ताकि गर्मी में प्यासे राहगीरों को पानी मिल सके, और यह पुण्य का काम करना हमारी परंपरा में शामिल हैं। उन्होने कहा कि हमें समय-समय पर इस तरह के आयोजन करते रहने चाहिए। इस तरह के कार्य से पुण्य का फल भी मिलता है।
संतोष गोयल ने बताया कि भयंकर गर्मी के मौसम में राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए ठंडे पानी की छबील आज से शुरू की गई है और आने वाले गर्मी के दो महीनों में यह निरंतर जारी रहेगी।
इस मौके पर डा. कुलदीप शर्मा, बलवंत मेहता, रजनीश मेहता, नरेश कुमार सेन, राज कुमार शर्मा,गुरविंदर मल्होत्रा, नरेश गर्ग,विजय गोयल,कैप्टन दलबीर सिंह, सुरजभान मित्तल,चेतन ,वर्मा जी व रितेश बंसल सहित अन्य लोगों ने ठंडा पानी वितरित कर लोगों की प्यास बुझाई।