पूर्व विधायक राकेश काम्बोज व  प्रभारी परदीप मान जी ने किसानो की बर्बाद हुई फसलों का जायज़ा लिया

इन्द्री विजय कांबोज।।

गत दिनों इंद्री हल्के के कुछ गांवों में हुई ओलावृष्टि से फसलों को हुये नुकसान का आज आईसीसी के ऑब्जर्वर व इंद्री विधानसभा के प्रभारी प्रदीप मान ने पूर्व विधायक राकेश काम्बोज जी के साथ गांव खेड़ा ,गढ़ी बीरबल,लबकरी आदि गांवों का दौरा करके जायजा लिया । उन्होंने बताया कि किसानों की गेंहू की फसल पक कर लगभग तैयार हो चुकी थी। ओलावृष्टि ने सैकड़ो एकड़ गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचाया है जिससे किसानों को मोटा आर्थिक नुकसान हुआ है व पशुओं के लिये चारे की समस्या पैदा हो गई है। उन्होंने बताया कि गेहूं के अलावा सूरजमुखी मक्का वह सब्जियों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने मुख्यमंत्री व वर्तमान सरकार से किसानों को हुये नुकसान की स्पेशल गिरदावरी करने का आग्रह करते हुए कहा कि वे राजनीति से ऊपर उठकर सरकार से मांग करते हैं कि किसानों को तुरंत मुआवजे की व्यवस्था की जाए। जो किसान कर्जदार हैं उनका कर्ज माफ जाये। उन्होंने सरकार से यह भी मांग की कि प्रभावित क्षेत्रों में साठी धान लगाने की इजाजत भी दी जाए।इस अवसर पर उनके साथ चंदन सैनी, रघबीर सैनी, कुलदीप काम्बोज,सुरिंदर ढाकवाल ,राजिंदर दास,सुरेश शर्मा जसवंत,धर्म पाल,विक्रम चौहान, परदीप कुमार,धर्म सिंह, मधुसूदन शर्मा,पवन कुमार शर्मा, विश्वनाथ शर्मा, सुरिंदर, किसान यूनियन प्रधान संजीव मैहला, बालकिशन शर्मा,जोनी शर्मा,
मनोज काम्बोज, पूर्व सरपंच महिंदर सिंह,सुरेश लंबा विकास,रविंद्र अशोक शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!