पाकिस्तानी पति के हरियाणा के वकील का दावा:सीमा हैदर ने बच्चों का जबरन धर्मांतरण कराया; सोशल मीडिया वीडियो-इंटरव्यू फॉरनर एक्ट का उल्लंघन

पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ गैर कानूनी तरीके से नेपाल के रास्ते भारत अपने प्रेमी सचिन के पास आई सीमा हैदर प्रकरण में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के भारत के वकील हरियाणा के पानीपत के मोमिन मलिक हैं। जिन्होंने एक बार फिर कई बड़े खुलासे एवं दावे किए हैं।

एडवोकेट मोमिन मलिक ने कहा कि सचिन और सीमा ने मिलकर गुलाम हैदर के चारों बच्चों का यहां जबरदस्ती धर्मांतरण करवाया है। चारों नाबालिग बच्चे तो कुछ जानते भी नहीं हैं। यह तब तक नहीं करवा सकते थे, जब तक सीमा, गुलाम की पत्नी है। चारों बच्चों के पिता गुलाम हैदर है। क्योंकि सीमा हैदर और गुलाम हैदर का तलाक नहीं हुआ है और न ही दोनों की तरफ से भारत या पाकिस्तान कोर्ट में तलाक संबंधित कोई अर्जी डली है।

सीमा और सचिन आए दिन सोशल मीडिया पर अलग तरीके की वीडियो पोस्ट करते है।
सीमा और सचिन आए दिन सोशल मीडिया पर अलग तरीके की वीडियो पोस्ट करते है।

जमानत पेपर पर सीमा का पति है गुलाम
एडवोकेट मोमिन मलिक ने बताया कि गुलाम हैदर का वकील उन्हें नियुक्त किए जाने के बाद उन्होंने केस संबंधित जानकारी लेने के लिए यूपी कोर्ट में एप्लीकेशन डाली थी। कोर्ट से प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार सीमा आज भी गुलाम हैदर की ही पत्नी है।

यूपी की कोर्ट में जमानत याचिका पर भी सीमा ने अपने पति का नाम गुलाम हैदर लिखा है। कोर्ट ने भी सीमा वाइफ ऑफ हैदर गुलाम को जमानत दी है। यहां तक कि सीमा से मिले दस्तावेजों पर भी पति का नाम गुलाम ही लिखा हुआ है। इसलिए स्पष्ट है कि सीमा, गुलाम की पत्नी है। वह यहां गैर कानूनी तरीके से सचिन के साथ रह रही है।

यूपी प्रशासन को सीमा-सचिन की सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट बैन करवाने के लिए पानीपत के वकील मोमिन मलिक ने चिट्‌ठी लिखी है।
यूपी प्रशासन को सीमा-सचिन की सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट बैन करवाने के लिए पानीपत के वकील मोमिन मलिक ने चिट्‌ठी लिखी है।

सोशल मीडिया पर भी गैरकानूनी तरीके से एक्टिव है सीमा
वकील मोमिन मलिक ने आगे कहा कि सीमा हैदर भारत में गैरकानूनी तरीके से रह कर भी गैरकानूनी काम ही कर रही है। वह सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो पोस्ट कर रही है, जिससे उसकी कमाई भी हो रही है।

जबकि फॉरनर एक्ट 11 के अनुसार केस दर्ज होने के बाद कोर्ट का फैसला आने तक वह न ही सोशल मीडिया पर कोई वीडियो, फोटो आदि पोस्ट कर सकती है और न ही टीवी चैनल को कोई इंटरव्यू दे सकती है। इसके लिए यूपी की कोर्ट में शनिवार को याचिका दायर कर कार्रवाई की मांग की गई है।

सचिन और सीमा के बीच ऑनलाइन गेम पबजी खेलते हुए प्यार हुआ था। जिसके बाद दोनों ने एक साथ रहने की ठानी थी।
सचिन और सीमा के बीच ऑनलाइन गेम पबजी खेलते हुए प्यार हुआ था। जिसके बाद दोनों ने एक साथ रहने की ठानी थी।

कम से कम 5 साल की सजा दिलवाऊंगा
वकील मलिक ने कहा कि वे सीमा हैदर को सजा दिलवाकर ही सांस लेंगे। सीमा को जल्द 5 साल की जेल होगी। सीमा ने बिना तलाक दिए सचिन से शादी की, जो कि गैरकानूनी है। बच्चों की पिता गुलाम हैदर को कस्टडी दिलाऊंगा। सीमा और गुलाम हैदर के बच्चों पर पिता का हक है, इसलिए बच्चों की कस्टडी गुलाम को ही मिलनी चाहिए। सीमा जेल जाएगी और बच्चे पाकिस्तान जाएंगे।

ये खबरें भी पढ़ें:-

हरियाणा के वकील लड़ेंगे पाकिस्तानी पति का केस:सीमा हैदर के खिलाफ लगाई याचिका; 4 नाबालिग बच्चों की कस्टडी मांगी

पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते अपने 4 बच्चों के साथ गैर कानूनी तरीके से अपने प्रेमी के पास आई सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर ने हरियाणा के पानीपत के सीनियर एडवोकेट मोमिन मलिक को हायर किया।

गुलाम ने अपने 4 बच्चों की कस्टडी सीमा हैदर से उसे दिलवाने के लिए अपना वकालत नामा एडवोकेट मोमिन मलिक को पाकिस्तान की मानवाधिकार एवं पूर्व फेडरेशन मिनिस्टर व UNO के ह्यूमन राइट्स एडवाइजर अंसार बर्नी ट्रस्ट के माध्यम से दिया है।

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर मामले में दावा:पहले पति के वकील बोले- एपी सिंह सीमा के वकील नहीं; सिंह ने दावे को नकारा

पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते अपने 4 बच्चों के साथ गैर कानूनी तरीके से अपने प्रेमी के पास भारत आई सीमा हैदर के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने हरियाणा के पानीपत के सीनियर एडवोकेट मोमिन मलिक को अपना केस लड़ने के लिए हायर किया। पूरी खबर पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!