निफ़ा के गो ग्रीन इंडिया अभियान के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय धमनहेडी में किया गया पौधारोपण

32

इंद्री विजय कांबोज।।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय धमनहेडी में नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स के ‘गो ग्रीन इंडिया’ अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरित क्रांति को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम में स्कूल के मुख्यअध्यापक डॉ सुरेंद्र दत्त शर्मा ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला और बच्चों को अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया।
निफ़ा राज्य अध्यक्ष श्रवण शर्मा ने कहा कि पूरे भारत में निफ़ा द्वारा पौधारोपण अभियान चल रहा है जो की लगातार जारी है, क्योंकि बढ़ते तापमान व प्रदूषण को देखते हुए पौधारोपण से ही पर्यावरण को बचाया जा सकता है।निफ़ा के सिनियर सदस्य राजेंद्र शर्मा, करणजीत सिंह,बँटी ने उपस्थित स्टाफ व विद्यार्थियों को पौधों की सुरक्षा व देखभाल के विषय में जानकारी दी।
गाँव के सरपंच रमेश बेदी ने इस अवसर पर कहा, “पौधारोपण केवल एक दिन का कार्य नहीं है, बल्कि यह एक सतत प्रयास है जिसे हमें नियमित रूप से करना चाहिए। निफ़ा के ‘गो ग्रीन इंडिया’ अभियान से जुड़े रहकर हम सभी पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभा सकते हैं।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के इंचार्ज समय सिंह, मनजीत सिंह,गुरप्रीत कौर,संदीप शर्मा,बलिन्दर जी के साथ छात्रों और अन्य कर्मचारियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए। सभी ने मिलकर इन पौधों की देखभाल का संकल्प लिया
निफ़ा के ‘गो ग्रीन इंडिया’ अभियान के तहत इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है, जिससे पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके और लोगों को हरित वातावरण के महत्व के बारे में जानकारी दी जा सके।
कार्यक्रम के अंत में मुख्याध्यापक डॉ सुरेंद्र दत्त शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया और इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी को बधाई दी।