नारायणगढ हल्कावासियों को नारायणगढ का सीएम होने का नही हुआ अहसास : शैली चौधरी

कांग्रेस प्रत्याशी ने विभिन्न गांवों में जाकर मांगे वोट
नारायणगढ।। राजेश वर्मा
नारायणगढ़ का सीएम होने का नारायणगढ़ हल्कावासियों को एकदिन भी अहसास नहीं हुआ। यह बात आज कांग्रेस प्रत्यासी शैली चौधरी एवम कार्यकरी कांग्रेस अध्यक्ष रामकिशन गुज्जर ने गांव नगल घड़ोली, कोड़वा खुर्द, कोड़वा कलां, गणेशपुर, संतोखी, कड़ासन, धमोली ऊपर ली, धमोंली माजरी, नगावा, शहजादपुर गांवो मे कांग्रेस को वोट देने की अपील करटे हुए कही ।
कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि बी एस पी एवं इनलो का वोट काटने के लिए गठबंधन भाजपा की ही बी टीम है।
कांग्रेस कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सरकार बनते ही अहसास होगा कि बदलाव आया है सब पोर्टल सिस्टम बंद करेंगे, 6000 पेंशन देंगे, 500 रूपये मे गेस सिलिंडर मिलेगा, 25 लाख का इलाज फ्री मे देंगे, 100 गज़ का प्लाट व 2 कमरे बनाकर दिए जाएगे ।
मेरे पास आने के लिए सिर्फ फ़ोन ही काफ़ी फ़ोन पर घर बैठे ही सबके काम होंगे ।
5 तारीख को हाथ के पंजे का बटन दबाकर एक बड़ी जीत मे भागीदारी करे।
इस अवसर पर बिरेन्द्र सोमा,कर्ण चौधरी,मामचंद मकंदपुर, पार्षद नरेन्द्र देव शर्मा, गुरराज सिंह व भारी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!