मुलाना, ( जयबीर राणा थंबड ) मुलाना मार्किट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन पदग्रहण को लेकर शनिवार को मार्किट कमेटी मुलाना के कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुलाना मार्किट कमेटी सचिव कविता नरवाल ने नवनियुक्त चेयरमैन जसमेर राणा को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। बता दें कि शनिवार को नवनियुक्त चेयरमैन जसमेर राणा ने विधिवत रूप से कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला। इस अवसर पर कमेटी के सदस्यों, अधिकारियों, कर्मचारियों और क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने चेयरमैन का फूलमालाओं से स्वागत किया।
पद ग्रहण के बाद चेयरमैन ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे ईमानदारी और निष्ठा से निभाया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों के हित उनकी प्राथमिकता में रहेंगे तथा मंडी की व्यवस्थाओं को और अधिक पारदर्शी एवं सुचारू बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।चेयरमैन ने कहा कि मंडी में साफ-सफाई, तौल व्यवस्था और किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस मौके पर उपाध्यक्ष, सचिव, कई आढ़ती, किसान प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में चेयरमैन ने सबका धन्यवाद करते हुए कहा कि वह सभी के सहयोग से मार्किट कमेटी को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। इस अवसर पर भाजपा जिला प्रधान मनदीप राणा , मुलाना विधान सभा प्रभारी इन्द्री विधायक रामकुमार कश्यप ,बंतो कटारिया , बीर सिंह कराली ,डिम्पल राणा बराडा मण्डल प्रधान,चरण सिंह रामपुर , बृजपाल राणा टोबा ,राकेश रामपुर ,रामपाल रामपुर ,राजबीर राणा, पशुपालन विभाग के चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर ,जिला महामंत्री गोल्डी सैनी ,दीपक राणा ,कर्मसिंह बिट्टू ,नरेश चौहान ,भूपिंदर चेहल काका,काला घेलडी , बराडा मार्केट कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष कुलराज शर्मा , मुकेश शर्मा , रमेश पाल नहोनी ,जगतार सिंह सैनी , मोनिका कालड़ा उपस्थित रहे।









