नकली इंस्पेक्टर बनकर लोगों से ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार

22

लड़की को भगाने के मामले में लिए 70 हजार रुपए
बराड़ा(जयबीर राणा)
पुलिस ने बराड़ा उपमंडल के एक गांव से ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो नकली इंस्पेक्टर पर लोगों से ठगी करता था। शहजादपुर के अधीन गांव बिलासपुर निवासी सतीश कुमार की शिकायत पर पुलिस ने उसे धर दबोचा है। सतीश कुमार ने शिकायत में कहा कि गांव सोहना में उसकी साली भागो रहती है, जिसके बड़े बेटे की अलीपुर गांव में शादी की हुई है। जिस कारण भागो का छोटा बेटा साहिल उर्फ बबलू भी अलीपुर में आता-जाता रहता था। इस दौरान बबलू की गांव की एह लड़की से दोस्ती हो गई और वह उसे भगा ले गया। सतीश कुमार ने बताया कि उसके बेटे प्रियांशु ने बबलू और लड़की को बाइक पर नारायणगढ़ बस स्टैंड पर छोड़ा। लड़की को भगाने का मामला थाना मुलाना में दर्ज किया गया और पुलिस उसके बेटे प्रिंयाशु से भी पूछताछ करने उनके घर पहुंची। इस बारे में उसके दूर के रिश्तेदार धीन निवासी प्रेम को पता चला तो उसने कहा कि वह उसके बेटे को केस में फंसा देगा वरना मुझे 50 हजार रुपए दे दो। सतीश ने कहा कि प्रेम के दबाव में आकर उसने 40 हजार रुपए दे दिए। लेकिन उसके बाद वह दस हजार और मांगने लगा। जिस पर सतीश ने मुलाना थाने में उसके खिलाफ शिकायत दी। सतीश ने कहा कि प्रेम खुद को एक्साइज इंस्पेक्टर और पुलिस इंस्पेक्टर बताकर लोगों से ठगी करता है।

सतीश कुमार की शिकायत पर प्रेम को गिरफ्तार कर लिया है। शिकायत के अनुसार वह खुद को इंस्पेक्टर बताकर लोगों से ठगी करता था। जो अपराध है। मामले की जांच की जा रही है।
सुरेश कुमार, डीएसपी बराड़ा