धान की फसल की खरीद जल्द शुरू करे सरकार:- विधायक पूजा

68

बराडा (जयबीर राणा थंबड)
किसनों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार को धान की फ़सल की ख़रीद न्युनतम समर्थन मूल्य पर जल्द शुरू करनी चाहिए । यह बात मुलाना विधायक पूजा ने आज साहा,केसरी,मोहडा मंडी में पहुंच किसान व आढ़तियों से मुलाक़ात के दौरान कही ।
विधायक ने कहा कि एक महीने से भी ज्यादा का समय हो गया, पूरा प्रदेश बाढ़ जैसी आपदा से जूझ रहा है लेकिन अब तक बीजेपी सरकार ने लोगों की मदद के लिए कोई कदम नहीं उठाया है।किसानों की खड़ी फसल बर्बाद हो गई है। बाढ़ से धान की फसल भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। जो थोड़ी बहुत फसल किसान बचा पाए हैं, उनकी आवक मंडियों में शुरू हो गई है। लेकिन सरकार ने अभी तक खरीद शुरू नहीं की है। सरकार को धान की खरीद एमएसपी पर जल्द शुरू करनी चाहिए और साथ ही मंडियों में फसलों के उठान व बारदाना की पर्याप्त व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए ताकि किसानों व आढ़तियों को किसी समस्या का सामना न करना पड़े।
विधायक ने कहा कि इस बारिश की आपदा से प्रदेश के किसान प्रभावित हुए है और उन्हें लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है आने वाली फसल के होने की भी उम्मीद नजर नहीं आती। यानी किसानों को पूरे दो सीजन का घाटा हुआ है।इसलिए सरकार द्वारा किसानों को उनके नुक्सान का उचित मुआवजा मिलना चाहिए। जबकि सरकार बहुत कम मुआवजे का ऐलान कर रही है।
विधायक ने कहा कि इस बाढ़ ने ना सिर्फ बीजेपी सरकार के इंतजामों की बल्कि उसके भ्रष्टाचार की भी पोल खोल के रख दी है। आज भी मंडियों सहित सड़कों व किसानों के खेतों में पानी खड़ा है।लेकिन सरकार पानी निकासी को लेकर कोई कदम नहीं उठा रही है। जिस कारण हर वर्ग को नुक्सान झेलना पड़ रहा है।