करनाल विजय कांबोज।। दि करनाल प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक लि.करनाल के निदेशक मंडल की बैठक का आयोजन चेयरमैन सतपाल राणा की अध्यक्षता में किया गया। मीटिंग में पिछली मीटिंग की कार्यवाही की पुष्टि करने पर विचार किाय गया। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने चेयरमैन का स्वागत किया। हाल ही में सतपाल राणा को निर्विरोध चेयरमैन नियुक्त किया गया है। सभी सदस्यों ने उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर बैंक द्वारा दिसंबर व जनवरी माह में किए गए खर्चो को पास करने पर भी चर्चा की गई।इसके अलावा मीटिंग में ऋण पास करने के लिए एप्राइजल एंड लोन सेंकशन कमेटी गठित करने और एससी सब्सिडी पा एपीआर व यूसी पर हस्ताक्षर करने के लिए दो निदेशकों को अधिकृत करने पर विचार विमर्श किया गया। मीटिंग में लोन पास करने व शाखा असंध के लिए पार्ट टाइम सफाई कर्मचारी व अन्य विषयों पर भी मंथन किया गया। इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार बड़ौता, सोमदत्त, कमलेश, सूरत सिंह, नीलम रानी, अमृतपाल सिंह वाइस चेयरमैन,सतपाल, राम जतन सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Post Views: 65