लाड़वा (नरेश गर्ग): दा कोणार्क एकेडमी लाडवा में हिंदी दिवस का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी विभाग से जयदीप सिंह ने की।
हिन्दी विभाग के जयदीप सिंह ने बताया कि हिंदी हमारी पहचान है, हमारी मां है अत: अपनी मां का स्थान हमें अन्य किसी को नहीं देना चाहिए। हमें सभी भाषाओं का सम्मान करना चाहिए, लेकिन हिंदी भाषा को सर्वोच्च स्थान पर रखना है। वहीं किंडर गार्डन के विद्यार्थियों द्वारा सारे कार्यक्रम का संचालन शुद्ध हिंदी भाषा में किया मंच संचालिका राध्या व बन्रित ने अपनी प्रस्तुति के अनोखे अंदाज से सब का मन मोह लिया। यूकेजी के विद्यार्थियों ने हे भाषा यह मेरे मन की जीत पर सामूहिक प्रस्तुति देखकर मंत्रमुग्ध कर दिया। नर्सरी से केशवी,अमाया, सुनारिया, गिरीशा व मिशिका ने कविता वाचन में शानदार प्रस्तुति दी। प्री-नर्सरी से मिशिका, समृद्धि वह एलकेजी से प्राची बख्शीश व नाम्या ने मनोहर प्रस्तुति देकर वातावरण को भाव विभोर कर दिया दा कोणार्क अकादमी के इन नन्हे सितारों ने राजभाषा हिंदी में शुद्ध उच्चारण, उचित आरोह- अवरोह व भाव के साथ कविता वचन द्वारा अनूठा सम्मा बांध दिया इस अवसर पर प्रधानाचार्य अंजनी सिंह ने सभी बच्चों व उनके अध्यापकों की पूरी-पूरी प्रशंसा की वह सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए हिंदी के शुद्ध प्रयोग करने पर बोला।