करनाल विजय कांबोज।। जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक के कुशल कार्यकाल में लगातार अच्छा कार्य किया जा रहा है। जिले की सभी थानों की डॉयल 112 के पुलिसकर्मियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। सूचना मिलने पर कम समय में मौके पर पहुंचकर डायल 112 की टीम द्वारा उचित कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना घरौंडा की ईआरवी नंबर 416 को दिनाक 7 नवंबर देर रात को सूचना मिली कि कोहंड गांव में खाली पड़ी फैक्ट्री में बने क्वार्टर की छत का एक बड़ा हिस्सा गिर गया है। जिसमें बच्चे और उनके माता-पिता सहित परिवार मलबे में दब गया है । तभी डॉयल 112 की ईआरवी नंबर 416 टीम एएसआई सतनारायण, एएसआई रामदिया और एसपीओ रामनिवास मौके पर पहुंच गए। डायल 112 की टीम ने परिवार को मलबे से निकालकर तुरंत बिना किसी देरी के घरौंडा के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। वहां जाकर जब डॉक्टर ने एक बच्चे और माता-पिता की हालत ज्यादा खराब होने के कारण कल्पना चावला हस्पताल के लिए रेफर कर दिया। एम्बुलेंस की सुविधा न मिलने के कारण डॉयल 112 की टीम ने बच्चे और माता-पिता को कल्पना चावला हॉस्पिटल करनाल में दाखिल करवाकर पीड़ितों का इलाज कराया और उनकी जान बचाई। डॉयल 112 की टीम ने मौके पर पहुंच कर यह सराहनीय काम करके अपनी ड्यूटी को अच्छे से निभाया।