गांव ध्यांगला में ग्रामीणों ने किया भाजपा नेता संदीप गर्ग का जोरदार स्वागत
लाडवा, 14 मार्च(नरेश गर्ग): लाडवा के गांव ध्यांगला के श्री गुरू रविदास मंदिर में सरपंच राजपाल व ग्रामीणों द्वारा भाजपा नेता एवं समाजसेवी संदीप गर्ग का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया।
सरपंच राजपाल ने कहा कि पिछले कई वर्षो से जो संदीप गर्ग लाडवा हल्के की जनता की सेवा करने में लगे हुए हैं और जो उनके द्वारा समाजसेवा के कार्य करवाए जा रहे हैं वह किसी से भी छुपे हुए नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अब वह भाजपा सरकार में रहकर और अधिक जनता के काम करवा सकेंगे, जिससे जनता को लाभ तो मिलेगा ही। इसके साथ-साथ जनता की समस्याएं भी दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि हर कार्यक्रम में संदीप गर्ग आगे रहते हैं और हर सुख-दुख में खड़े दिखाई देते हैं। वहीं भाजपा नेता संदीप गर्ग ने कहा कि वह जनता की सेवा करने के लिए ही सरकार में आए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ काम ऐसे होते हैं, जो सरकार में रहकर ही हो सकते हैं, अब वह बीजेपी पार्टी में आ गए हैं और अब जनता की समस्याओं को दूर करने का काम किया जाएगा और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जो जनता के हित के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है उनको जनता की बीच पहुंचाने का काम किया जाएगा ताकि लोगों को उन योजनाओं का भी लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि कुरूक्षेत्र लोकसभा से सासंद नायब सिंह सैनी हरियाणा के मुख्यमंत्री बन गए हैं। जिससे कुरूक्षेत्र जिले के साथ-साथ लाडवा हल्के का कद भी बढ़ गया है, जिसको लेकर भाजपा कार्यकताओं के साथ-साथ हल्के की जनता में भी खुशी का माहौल है। मौके पर संभालखा सरपंच सोहन लाल, मनोज धवन, नरेश कुमार, घनश्याम काम्बोज आदि मौजूद थे।