इन्द्री विजय कांबोज।। हल्का इंद्री में घर घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस अभियान की शुरुआत 12 फरवरी को गांव माखु माजरा से की गई । राजीव गांधी पंचायती राज संगठन हरियाणा के अध्यक्ष डॉ० सुनील पंवार व महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्षा डॉ० नवजोत कश्यप 13 फरवरी को हल्का इंद्री गांव गांगर में कांग्रेस का संदेश व संकल्प पत्र लेकर घर घर पहुंचे । इस अभियान के तहत डॉ० सुनील पंवार ने बताया कि वह राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का संदेश व कांग्रेस का संकल्प लेकर हल्का इंद्री के प्रत्येक गांव में पहुंचेंगे और रात्रि ठहराव गांव में लोगो के बीच में ही किया जाएगा । इस मौके डॉ० नवजोत कश्यप ने कांग्रेस संकल्प पत्र पढ़ कर लोगो को संबोधित किया । डॉ० नवजोत कश्यप ने बताया कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनते ही 6000 रू० बुढ़ापा पेंशन, 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली, 500 रु० में रसोई गैस सिलेंडर, पुरानी पेंशन योजना, किसानों को MSP की गारंटी सहित अनेक कार्य किए जायेंगे ।
इस कार्यक्रम में उनके साथ संगठन के जिलाध्यक्ष बलबीर सिंह बीड भादसों, युवा कांग्रेस के हल्का अध्यक्ष रोहित श्योराण, पूर्व अध्यक्ष प्रशांत अरोड़ा, राहुल भट्ट, गुरबक्श सिंह, सतनाम सिंह, विक्की सैनी, गुरनाम सिंह, पिंटू राणा, बलविंदर राणा, ब्रिजेश, रमित मलिक आदि मौजूद रहे ।