लाडवा 27 नवम्बर (नरेश गर्ग): रविवार सांय लाडवा गुरुद्वारा सिंह सभा द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर एक भव्य नगर कीर्तन पांच प्यारों की अगवाई में निकाला गया। जिसका जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा पकोड़े, बिस्किट, हलवा आदि वितरित किया गया।
इसी कड़ी में लाडवा में खुल रहे नए आयुष्मान मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल लाडवा की ओर से भी नगर कीर्तन में चल रही सिख संगत की सेवा की गई और उन्हें कई प्रकार के पकवान पकोड़े, दूध, चाय आदि वितरित किया गया। अस्पताल की संचालिका संगीता मान ने बताया कि पूरे देश भर में गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है और हम सभी को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। उनके द्वारा व उनकी टीम की ओर से नगर कीर्तन में फूल मलाई पहनाई गई। इसके साथ-साथ नगर कीर्तन में चल रहे श्रद्धालुओं की सेवा भी की गई और उन्हें प्रसाद भी वितरित किया गया। वहीं गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान सुरेंद्र कोचर ने अस्पताल की संचालिका का आभार जताते हुए कहा कि उनके द्वारा यह बहुत ही नेक कार्य किया गया है। इसके अलावा शहर में जगह-जगह नगर कीर्तन का जोरदार स्वागत व प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर कुलदीप मान, रविंद्र वर्मा, सुभाष, नरेंद्र, श्यामलाल, जयकिशन, तरसेम सिंह सैनी अनेक व्यक्ति उपस्थित थे।