नारायणगढ ।। राजेश वर्मा
अपनी “बदलाव यात्रा” को आगे बढ़ाते हुए आम आदमी पार्टी के नारायणगढ़ विधानसभा प्रत्याशी गुरपाल सिंह ने क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान बड़ी कोहड़ी, जंगू माजरा, आजमपुर, अहमदपुर, श्यामरू व कुल्लढ़पुर गांव में स्थानीय लोगों से मुलाकात की तथा उनकी समस्याओं को सुना।
इस दौरान स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया तथा क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने अपने रणनीतियों को रखा ,इस बात का दुःख था कि जिन-जिन नेताओ को उन्होंने अपना मसीहा समझा था और यह सोचा था कि ओ जनता का विकास करेंगे उन-उन नेताओं ने केवल और केवल जनता और नारायणगढ़ को लूटने का कार्य किया, परंतु इस बार वहीं गलती दोबारा नहीं दोहराई जाएगी बल्कि अपने क्षेत्र और अपने घर के बेटे गुरपाल को मौका देने का कार्य करेंगे , हमारे क्षेत्र तथा परिवार का प्रत्येक वोट नारायणगढ़ के विकास यानी कि आम आदमी पार्टी को देने का कार्य करेंगे गुरपाल सिंह ने भी लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए कहा कि आपका प्रत्येक वोट इस नारायणगढ़ के विकास के लिए जाएगा और मैं आपसे वादा करता हू की आपका उनके स्नेह और प्यार ऐसे ही बना रहा तो आने वाले 5 तारीख को सरकार भी बनाएंगे और हरियाणा के विकास मे पहला कदम भी बढ़ायेंगे अगर हमारी सरकार नारायणगढ़ में आती है तो जनता की समस्याओं को तत्परता के साथ सुना जाएगा और इस क्षेत्र के विकास मे युद्धस्तर पर कार्य करने का काम किया जाएगा साथ ही साथ नारायणगढ़ की जनता के उम्मीदों पर खड़ा उतरने का भी पूरा प्रयास किया जाएगा , गुरपाल सिंह ने आजमपुर के जनता के समस्याओं को सुनते हुए अरविंद केजरीवाल के 5 गारंटी को गिनाया और बोला यह आजमपुर केवल आपका आजमपुर नहीं है, आपके बेटे गुरपाल का आजमपुर के लोगों से बहुत पुराना नाता है यहां के लोगों ने मुझे वर्षों से अपने बेटे के जैसा प्यार दिया है गांव की हर समस्या मेरी व्यक्तिगत समस्या है आज सालों से खराब पड़ी रोड नालियां जिसको देखते तो सभी है परंतु ठीक और सही कराने का कार्य किसी ने नहीं किया आज भी गांव मे नालियों के गंदे पानी के जल जमाव के कारण हमेशा डेंगू और मलेरिया फैलाता है इन बीमारियों से लोगों की जान चली जाती है परंतु व्यवस्था के नाम पर केवल और केवल मजाक करने का कार्य पूर्व की सरकारों ने किया है परंतु मैं आपसे वादा करता हू की एक बार आप हमे मौका देकर देखो इस आजमपुर के साथ साथ पूरे नारायणगढ़ के किसी भी लोगों को बीमारियों से मरने नहीं दिया जाएगा और साथ ही साथ पूरे नारायणगढ़ के रोड और नालियों को विदेशी तकनीकी के तर्ज़ पर बनाने का कार्य आम आदमी पार्टी के सरकार द्वारा किया जाएगा
इसी क्रम मे गुरपाल जी ने जन- जन तक पहुंच कर वोट की अपील की तथा आम आदमी पार्टी के घोषणाओं को प्रस्तुत किया और कहा की आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में 300 यूनिट मुफ्त व निर्बाध बिजली, पुराने बिजली बिल की माफी, 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह की सशक्तिकरण राशि, सबको बेहतर और मुफ्त चिकित्सा सेवा, व उच्च गुणवत्ता की शिक्षा व्यवस्था जैसी सुविधाओं की गारंटी दी है।
इस दौरान अमरनाथ, सतपाल, लायक राम, राजिंदर सिंह, राम चंद्र, बलदेव, सचिन, मुकेश, कुलविंदर सिंह, कैप्टन सतींदर सिंह, भूपिंदर सिंह, केवल सिंह, मंगल सिंह, अजीत सिंह, गुरनाम सिंह ,सुखपाल सिंह, सुखविंदर सिंह, शमशेर सिंह, अमरजीत सिंह, अक्षिता, बलजिंदर सिंह, सुरिंदर कौर, जोगिंदर कौर, परमजीत कौर, कुलवंत कौर, भूपिंदर सिंह ,सुनील, कुलदीप सिंह, जसपाल, सुशील, जय राम, राम कुमार, गुलाब सिंह, जसविंदर सिंह सुरिंदर, संदीप, रघुवीर सिंह, संजीव, गुरदीप, सूरज, बादल, महिंद्र, पुरूषोत्तम, राकी, जसवंत, रविन्द्र कुमार, अवतार सिंह, बिट्टू, फूल चंद व अन्य उपस्थित रहे।