इंद्री 2 मार्च (निर्मल संधु ) गन्ना संघर्ष समिति की एक मीटिंग भादसो शुगर मिल प्रशासन गन्ना केन जीएम करमसिंह सिंह के साथ हुई। इस मीटिंग रामपाल चहल सहित सभी किसान नेता मौजूद रहे। रामपाल चहल ने मिल प्रसाशन के समक्ष किसानो के गन्ने की पैमट 45 दिन पे चली गयी है यह गन्ना डालने के 45 दिन बाद किसान की पैमट मिलती हैं किसान पहले ही नुक़सान में है सरकारों से दुखी या और इसके बाद शुगर मिल ने किसानों को बेहद दुखी कर दीया है
शमय पर पैमंट नहीं दी जा रही है। रामपाल चहल ने बताया की पूरे हरियाणा में जितने भी शुगर मिल है सभी शुगर मिलें साथ से आठ दिन के अंदर अंदर पैमंट करती हैं. मिल प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दस मार्च तक पैमट में सुधार करेंगे 45 दिन से घटाकर इसको 37,38 दिन में किसानो की पेमेंट कर दी जाएगी। किसानो ने चेतावनी देते हुए कहा जल्द मिल प्रसाशन ने किसानो की मांगो को नहीं माना तो बड़ा आंदोलन किसान छेड़ सकते है। इस अवसर पर उनके साथ तेजपाल। रिषी बडसालू बलकार। मनजीत चौगावा। गुरनाम मलिक। महिंदर भुपेंद्र व रोहताश आदि सभी किसान मौजूद रहे।
राजकीय माडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल नन्हेड़ा के 22 बच्चों को मिला गोल्डऩ एरो अवार्ड