नारायणगढ़ राजेश वर्मा ।। आम आदमी पार्टी के नारायणगढ़ विधानसभा प्रत्याशी गुरपाल सिंह ने व्यापक और सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न गाँवों जैसे जंगू माजरा, मंगलौर, गुरुद्वारा श्री टोका साहिब, लोंटो, बड़ी रसौर, सादिकपुर व अन्य स्थलों का भ्रमण करते हुए स्थानीय निवासियों से संवाद स्थापित किया और वे उनकी समस्याओं व चुनौतियों से भी रु – ब – रू हुए।
इस दौरान स्थानीय लोगों ने खुलकर अपनी समस्याएं साझा कीं, और गुरपाल सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनके मुद्दों का समाधान उनकी प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर रहेगा। वे नारायणगढ़ की जनता के उम्मीदों के अनुसार, उनके साथ मिलकर क्षेत्र के विकास के रोडमैप पर काम करेंगे। गुरुद्वारा श्री टोका साहिब में मत्था टेक कर वहाँ उपस्थित श्रद्धालुओं से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने क्षेत्र के समृद्ध धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन की बात भी कही।
उन्होंने पूर्व की सरकारों पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि “नॉन स्टॉप हरियाणा” का शगूफा छोड़कर हरियाणा के लोगों को मुद्दों से भटकाने की साजिश की जा रही है। हरियाणा में बेरोज़गारी, महंगाई, अपराध, घोटाले, दंगे, पावर कट, झूठे प्रचार नॉन स्टॉप चल रहे हैं। जनहित के कार्यों पर फुल स्टॉप लगा दिया गया है। देश जी. एस. टी. , नोटबंदी और काले किसान कानूनों के दुष्परिणामों से त्रस्त है। अब नारायणगढ़ सहित समूचे हरियाणा की जनता भी पुराने नेताओं और उनके घिसे-पिटे वादों से ऊब चुकी है। इसीलिए इस बार केजरीवाल जी के नेतृत्व में हरियाणा में परिवर्तन होना तय है। इस चुनाव में हरियाणा की जनता निकम्मी सरकारों को सबक सीखा कर रहेगी।
अंत में उन्होंने कहा कि हरियाणा अब बदलाव चाहता है। जनता ने सबको बार – बार मौका दिया है, लेकिन इस बार वह हरियाणा के लाल केजरीवाल को एक मौका देगी।
हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने 300 यूनिट मुफ्त व निर्बाध बिजली, पुराने बिजली बिल की माफी, 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह की सशक्तिकरण राशि, सबको बेहतर और मुफ्त चिकित्सा सेवा, व उच्च गुणवत्ता की शिक्षा व्यवस्था जैसी सुविधाओं की गारंटी दी है। लोग – बाग इस बार हरियाणा में आम आदमी पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाने का संकल्प ले चुके हैं!
इस दौरान जंगू माजरा से परमजीत, मनोहर लाल, राजीव कुमार, सुशील कुमार, संतराम, दीपक कुमार, देवराज, कुलदीप, अजय, मलकीत कुमार, रवि, लछमी दास, पंकज, अभय, सुनील, अजय, अरुण, लेखराज, अमरनाथ, महिंदर सिंह, नाथा राम, नायक राम, अशोक कुमार, महिंदर पाल, शिवानी, नीलम, धारा रानी, शिशु बाला; लोंटो के शिवकरण, प्रवीण कुमार, संजू, अशोक कुमार, राहुल कुमार, निशांत, राकेश कुमार, जीत सिंह, पूरन चंद, अमर चंद, धरमवीर, गौरव, सतीश कुमार, मेहर चंद, शिव राम, अनिल कुमार, सैंटी, प्रिंस कुमार, रमन, राम प्रकाश, पूरन चंद; बड़ी रसौर से नसीब चंद, रंजीत सैनी, तिलक राज, मान सिंह, काका राम, सूबेदार चमन लाल, सुभाष, प्रदीप, मनीष, रमेश, गुरनाम सिंह, शुभम, विशाल, मोहन लाल, प्रदीप; मंगलौर के चरनजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुरजीत सिंह, सूरज कुमार, संदीप सिंह, अभिषेक, सतबीर, राहुल, अमन कुमार, बिंदर, अभिषेक, सुनील कुमार, राज कुमार, मनजीत कुमार, गुरप्रीत सिंह, टिंकू, बलदेव, सोमराज, श्यामराज, मोहित कुमार, कुलवंत, अक्षय तथा सादिकपुर के सागर, सूरज, मनजीत कुमार, कमलजीत, राजकुमार, रमेश कुमार, तरुण, करण, सुभाष व अन्य उपस्थित रहे।