एक्सटेंशन लेक्चरर के माध्यम से छात्राओं का व्यवसायिक चयन हेतु मार्गदर्शन किया

बराड़ा 6 फरवरी(जयबीर राणा )
कस्बा के संत मोहन सिंह खालसा लबाना महिला कॉलेज के परिसर में आज कॉलेज प्राचार्या डॉ इंदु विज के निर्देशन तथा समन्वयक डॉ रितु चांदना की देखरेख में न वेस्टर्न ओवरसीज करियर विषय पर एक्सटेंशन लेक्चरर का आयोजन किया गया।इस मौक़े पर प्रियंका विग- सहायक संपर्क प्रबंधक डब्ल्यूसीसी अपनी टीम में तमन प्रीत कौर- सहायक, एमजीआर WOSA कैरियर परामर्श,दीपिका अजमानी- कैरियर मनोवैज्ञानिक,हनीश डोगरा-कैरियर मनोवैज्ञानिक के साथ आये। मिस प्रियंका विग और मिस तमनप्रीत ने वेस्टर्न ओवरसीज करियर काउंसिल का उद्देश्य छात्रों को दुनिया भर में उनके भविष्य के लिए संभावित अवसरों का पता लगाने और खोजने में मदद करने के लिए समर्पित है। हमारे उच्च योग्य और प्रमाणित करियर काउंसलर करियर, मनोवैज्ञानिक परामर्श और सलाहकार प्रशिक्षण सत्रों पर व्यापक मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। हम छात्रों को सर्वोत्तम संभव सहायता प्रदान करने और उन्हें उनके शैक्षिक और व्यावसायिक पथों के बारे में सूचित निर्णय लेने के लिए सशक्त बनाने का प्रयास करते हैं।अपनी विशेषज्ञता और संसाधनों के साथ, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि छात्र वैश्विक परिदृश्य को नेविगेट करने और सफल करियर बनाने के लिए अच्छी तरह से सुसज्जित हैं। एक आशाजनक भविष्य को आकार देने में अपना भागीदार बनने के लिए वेस्टर्न ओवरसीज़ करियर काउंसिल पर भरोसा करें।कॉलेज प्राचार्या डॉ इंदु विज ने कॉलेज छात्राओं कों प्रेरित करते हुए कहा कि आपका कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करने का उद्देश्य भविष्य में सफलता प्राप्त करना है ग्रेजुएशन करने के बाद ही हम अपने भविष्य का चयन कर सकते हैं हमें सफलता के उस रास्ते का चयन करना चाहिए जिसमें हमारे दिल से रूचि हो क्योंकि लगन से किया गया कार्य ही हमें सफलता के रास्ते तक पहुंचता है।डॉ रितु चांदना वेस्टर्न ओवरसीज करियर टीम का धन्यवाद किया और छात्राओं कों भी उनके द्वारा बताये गए मार्गदर्शन कों अपनाने के लिए प्रेरित किया। लेक्चर के समापन पर मिस प्रियंका विग व उनकी टीम कों कॉलेज की तरफ से स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया।
फोटो कैप्शन:-वक्ताऔं को सम्मानित करते प्राचार्या इंदु विज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!