आर्य समाज मंदिर, प्रेम नगर करनाल में निशुल्क आयुष चिकित्सा एवं औषधि वितरण कैम्प का आयोजन

करनाल विजय कांबोज।। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉo सतपाल के मार्गदर्शन में आर्य समाज मंदिर, प्रेम नगर करनाल में निशुल्क आयुष चिकित्सा एवं औषधि वितरण कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैंप में मुख्यातिथि के रूप में डॉ जयदीप आर्य, चेयरमैन हरियाणा योग आयोग ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान धन्वंतरि के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ की गई। डॉ जयदीप ने आयुष विभाग के सभी अधिकारियों तथा कर्मचारी को अंग वस्त्र पहनकर उनका सम्मान किया तथा प्रेम नगर वासियों को आयुष विभाग द्वारा लगवाए जा रहे निशुल्क चिकित्सा कैंप में अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।

डॉ नितिन रोहिल्ला ने बताया कि इस शिविर में लोगों को खान पान, ऋतु अनुसार दिनचर्या, बदलते मौसम को देखते हुए गर्म कपड़े एकाएक बंद ना करने, दही इत्यादि ठंडे पदार्थों का सेवन न करने और दिन में ना सोने, मच्छरों से बचाव , फास्ट फूड इत्यादि का सेवन न करने की सलाह दी गई ।
डॉ मनप्रीत, डॉ सुनील ने रोगियों एवं जनसाधारण को चिकित्सीय परामर्श दिया। आयुष विभाग के योग विशेषज्ञ तथा हरियाणा योग आयोग के नोडल अधिकारी डॉक्टर अमित पुंज तथा आयुष योग सहायक श्री सोनू पॉल, श्रीमती कुसुम रानी, श्री अनुराग, श्रीमती रीटा, श्रीमती रीना, श्रीमती अंजू ने रोगानुसार योगासन, प्राणायाम तथा ध्यान करने के लिए प्रेरित किया तथा योग चिकित्सा पद्धति से इलाज बताया। श्री मनदीप और श्री मुकेश कुमार ने रोगियों को मुफ्त दवाइयां वितरित की।

इस कैम्प में 258 मरीजों के स्वास्थ्य की जाच की गई जिसमे ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर और वजन की जांच उपरांत दवाइयां दी गई।

इस कार्यक्रम में डॉ हरीश कुमार पूर्व रजिस्ट्रार हरियाणा योग आयोग, श्री दिनेश शर्मा, श्री राजेंद्र सोनी, श्री हरविंदर, पतंजलि योग समिति, भारत विकास परिषद, आर्य समाज प्रेम नगर के गणमान्य व्यक्ति, सदस्य रामनगर एवं प्रेम नगर वासी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!