आरोपी के कब्जे से 80 ग्राम अफीम की गई बरामद
करनाल विजय कांबोज।। जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में नशा तस्करो पर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत पूर्णतया प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसी क्रम में इंचार्ज स्पेशल स्टॉफ असंध निरीक्षक मंदीप सिंह के नेतृत्व में और एएसआई विकास की अध्यक्षता में टीम ने विश्वसनीय सूचना के आधार पर रकबा निसिंग से आरोपी *कश्मीरी लाल पुत्र राजा राम वासी वार्ड नंबर 07, निसिंग* को काबू कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 80 ग्राम अफीम बरामद की गई। इस संबंध में आरोपी कश्मीरी लाल के खिलाफ थाना निसिंग में एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 के तहत मुकदमा नंबर 66 दर्ज किया गया।
मामले में एएसआई विकास द्वारा आगामी पूछताछ में पाया गया कि आरोपी कश्मीरी लाल एक ड्राइवर है जिसने यह अफीम निसिंग से ही एक व्यक्ति से ली थी। जिसका आरोपी सेवन करने का भी आदी है और पैसों के लिए चलते फिरते नशा करने वालों को भी बेचता है। आरोपी के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत एक मुकदमा दर्ज है जिसमे आरोपी फिलहाल जमानत पर था। आरोपी कश्मीरी लाल को अफीम उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति की भी जल्दी गिरफ्तारी की जाएगी । आरोपी को पेश न्यायालय कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।