अग्रकुल सेवा संस्था और जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से थैलिसिमिया से पीडि़त बच्चों के लिए विशाल रक्तदान शिविर

इंद्री 3 मार्च (निर्मल संधु ) अग्रकुल सेवा संस्था और जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से थैलिसिमिया से पीडि़त बच्चों के लिए विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन सरकारी स्कूल,गांव रंदौली  में किया गया। शिविर के लिए लगभग 75 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया और 64 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज, करनाल के ब्लड बैंक की टीम ने रक्त एकत्रित किया |
 संस्था के प्रधान डॉ एस के गोयल ने बताया कि रक्तदान से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि नियमित रक्तदाता को बहुत सी बीमारियों से छुटकारा मिलता है और इस तरह के आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारा बढ़ता है|
शिविर के संयोजक कपिल किशोर ने बताया कि थैलेसिमिया जैसी बीमारी से बचने के लिये शादी से पहले हर लडक़ा एवं लडक़ी को अपना ब्लड टैस्ट अवश्य कराना चाहिए। हर गर्भवती महिला को भी अपने रक्त की जांच अवश्य करानी चाहिये। सभी रक्त दाताओं को प्रशंसा  देकर सम्मानित भी किया गया। उन्होंने बताया कि अगला रक्तदान शिविर ,10 मार्च 2024 दिन रविवार को देवी मंदिर, मेन बाजार,इंद्री में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक लगाया जाएगा|
रक्तदान शिविर के आयोजन में सरपंच लालचंद,पुनीत मित्तल,रमन बंसल,दीपक गुप्ता, सीए प्रवीण मित्तल, सी ए नीरज गर्ग, सूरज अग्रवाल,प्रदीप गुप्ता,विनोद गुप्ता,सतीश राणा,अनिल पाल,अनिल शर्मा,वेदप्रकाश कालरा,हरीश माणिक,राकेश राणा,पवन पाल,सुखविंद्र सिंह, मुर्सलिन,अली हैदर,अनुज कुमार,वसीम अली,राजेश कुमार,नरेश राणा,दलबीर राणा,संजय राणा, सन्नी मालिक,रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव कुलबीर मालिक और प्रदीप का भरपूर सहयोग रहा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!