बराड़ा,(जयबीर राणा थंबड)
डॉ भीमराव अंबेडकर कल्याण समिति थंबड़ द्वारा अंबेडकर जयंती का आयोजन हुआ। इस अवसर फर ब्लॉक समिति सदस्य सुधा सिंह के प्रतिनिधि सूरजपाल राणा मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस मौके पर सभा द्वारा समारोह का आयोजन कर संविधान निर्माता समिति प्रधान बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर ब्लॉक समिति की ओर से गांव थंबड़ में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कल्याण समिति को एक ऑटोमेटिक आर.ओ. प्यूरीफायर युक्त वाटर कूलर भेंट किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सूरजपाल राणा व जयबीर राणा को सिरोपा भेंट कर स्वागत किया। सूरजपाल राणा ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बाबा साहेब में देश के संविधान बनाने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लिया । सभी सदस्यों ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की चित्र पर पुष्प अर्पित सर उनको नमन किया। इस मौके पर जयबीर सिंह,रामकरण,तेजपाल, रमेश चंद,राजेश कुमार,पप्पी मिस्त्री,जयहिंद,प्रवीन कुमार,बबली,पूर्ण चंद,नरेश कुमार,साहब,सौरव कुमार मौजूद रहे।